पटना न्यूज डेस्क: मनेर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां मोबाइल और पैसों के विवाद में एक मजदूर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। झारखंड के रहने वाले सूरज उरांव उर्फ उमेश उरांव को उसके ही तीन दोस्तों ने ईंट से पीट-पीटकर मार डाला और फिर शव को गंगा नदी में फेंक दिया। यह घटना दरवेशपुर स्थित ARL ईंट भट्ठे पर हुई, जहां सभी मजदूरी करते थे। पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों—गणेश उरांव, राम उरांव और सद्दू उरांव—को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या के पीछे का कारण मोबाइल और पैसों को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर आरोपियों ने सूरज पर हमला कर दिया। बेरहमी से पीटने के बाद उन्होंने उसे मौत के घाट उतार दिया और सबूत मिटाने के लिए शव को गंगा में फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस हत्याकांड ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और स्थानीय लोग सकते में हैं।
मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। शव की तलाश के लिए SDRF की टीम गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हत्या पहले से सोची-समझी साजिश थी या गुस्से में उठाया गया कदम।