पुणे न्यूज डेस्क: पुणे में नौकरी की तलाश में आए एक युवक ने काम न मिलने पर अपराध का रास्ता अपना लिया। हिंजवड़ी पुलिस ने 29 वर्षीय निखिल खाड़े को गिरफ्तार किया है, जो यवतमाल जिले के पुसद का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, निखिल ने शेयर बाजार में निवेश किया था और कुछ लोगों से उधार भी ले रखा था, लेकिन जब उसे नौकरी नहीं मिली, तो उसने चोरी का सहारा लिया। पुलिस ने उसके पास से 10 मोबाइल फोन और 2 लैपटॉप बरामद किए हैं।
निखिल दो महीने पहले पुणे आया था और एक पीजी में रह रहा था। लगातार असफल होने के बाद उसने उसी पीजी में रहने वाले लड़कों के मोबाइल और लैपटॉप चुराने शुरू कर दिए। हाल ही में एक पीजी से चोरी हुए गैजेट्स की जांच के दौरान पुलिस को सुराग मिला कि निखिल ही इसके पीछे हो सकता है। गुप्त सूचना के आधार पर हिंजवड़ी के साखरे चौक इलाके से उसे गिरफ्तार किया गया, जहां तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी का एक मोबाइल फोन मिला। पूछताछ में उसने अब तक 10 मोबाइल और 2 लैपटॉप चुराने की बात कबूल की।
पुलिस ने निखिल के पास से चोरी का सामान जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। इस कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कन्हैया थोरात के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सोमनाथ पांचाल और उनकी टीम ने अंजाम दिया। यह घटना एक बार फिर बेरोजगारी की गंभीर समस्या को सामने लाती है, जहां नौकरी न मिलने पर युवा गलत रास्ते पर चलने को मजबूर हो रहे हैं।