पटना न्यूज डेस्क: पटना में सोमवार को बेऊर जेल से सिविल कोर्ट पेशी के लिए लाया गया कैदी सुरेंद्र कुमार उर्फ छोटू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। नवादा निवासी छोटू फिलहाल पटना के फुलवारीशरीफ में रह रहा था और चोरी के मामले में छह महीने से जेल में बंद था। पुलिस उसे कोर्ट लाकर वैन के पास खड़ा कर रही थी, तभी वह हथकड़ी सरकाकर चप्पल वहीं छोड़ते हुए भाग निकला।
घटना की जानकारी मिलते ही पीरबहोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास की तलाश शुरू की, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कैदी को एसीजेएम-4 के सामने पेशी के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने मौका पाकर फरार होने की योजना को अंजाम दे दिया।
इस मामले में ड्यूटी पर मौजूद सिपाही के बयान के आधार पर पीरबहोर थाने में आवेदन दिया गया है। टाउन एएसपी-1 मोहिबुल्ला अंसारी ने बताया कि अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है और पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुटी है।
गौरतलब है कि 18 जून को भी पेशी के लिए लाए गए पालीगंज निवासी विकास नामक कैदी ने बाथरूम में शौच जाने का बहाना बनाकर खिड़की की ग्रिल तोड़ दी थी और फरार हो गया था। उस मामले में भी पुलिस को कोर्ट परिसर से कैदी के भागने का बड़ा झटका लगा था।