पटना न्यूज डेस्क: पटना से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां फुलवारी शरीफ पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को पकड़ लिया। आरोपी असरार अहमद खुद को एडीजी रैंक का अधिकारी बताकर ठगी करता था। वह पुलिस मुख्यालय में तैनात होने का दावा करता और जमीन विवाद जैसे मामलों में हस्तक्षेप कर लोगों को धमकाता था।
पुलिस के अनुसार, असरार अहमद मोबाइल और ईमेल का इस्तेमाल करके ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था। वह खास तौर पर जमीन विवाद से जुड़े मामलों में संबंधित अधिकारियों को फोन करता और अपनी झूठी पहचान के जरिए धौंस जमाता। अब तक आधा दर्जन से ज्यादा लोग उसके शिकार बन चुके हैं, जिनमें एक सरकारी कर्मचारी भी शामिल है।
फुलवारी शरीफ पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो तुरंत कार्रवाई की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब उसके नेटवर्क और अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी इकट्ठा कर रही है।
एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि असरार अहमद लंबे समय से लोगों को डराकर ठगी कर रहा था। वह खुद को बड़े रैंक का अधिकारी बताकर भरोसा दिलाता और लोगों से फायदा उठाता। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही उसके पूरे गिरोह का पर्दाफाश होगा।