पटना न्यूज डेस्क: पटना में अपराधियों और पुलिस के बीच एक और एनकाउंटर की घटना सामने आई है। बुधवार को जेपी गंगा पथ मरीन ड्राइव पर बिहार पुलिस की एसटीएफ टीम की मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी मोहम्मद राजा को पैर में गोली लगी। वह दो हत्या के मामलों में वांटेड था। घायल होने के बाद पुलिस ने उसे तुरंत पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया है।
पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मोहम्मद राजा की गिरफ्तारी काफी समय से पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। बुधवार को जब पुलिस उसे पकड़कर पटना ला रही थी, तभी उसने गंगा पथ पर भागने की कोशिश की। उसके पास छिपी हुई बंदूक थी, जिसे निकालकर उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर उसे काबू में लिया। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
बिहार में हाल के दिनों में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय दिख रही है। पटना में लगातार ऐसे एनकाउंटर हो रहे हैं, जहां पुलिस की कार्रवाई में अपराधियों को गोली लगने की घटनाएं बढ़ी हैं। पुलिस की रणनीति साफ है – फायरिंग या भागने की कोशिश पर तुरंत कार्रवाई।
ऐसी ही एक घटना 13 जून को पटना के सीढ़ी घाट पर हुई थी, जहां एक आरोपी को हथियार की बरामदगी के लिए ले जाया गया था। उसने भी मौके पर पुलिस से पिस्टल छीनकर फायरिंग की कोशिश की, लेकिन जवाबी गोलीबारी में घायल हो गया। वहीं 11 जून को बिहटा में भी एक आरोपी ने शौच का बहाना बनाकर भागने की कोशिश की थी, जिसे भी पुलिस ने गोली मारकर दबोच लिया था।