पटना न्यूज डेस्क: पटना में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां गर्दनीबाग इलाके के आमला टोला कन्या विद्यालय के बाथरूम में 5वीं कक्षा की छात्रा जोया परवीन की जलकर मौत हो गई। घटना के बाद माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया। गुस्साए परिजनों और छात्रों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की, बाहर सड़क पर जाम लगाया और आगजनी तक कर दी। यहां तक कि हंगामा शांत कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी लोगों ने हाथापाई की।
परिवार का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला नहीं है, बल्कि बच्ची को केरोसिन डालकर जलाया गया है। जोया का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह झुलस गया था। उसका भाई शहबाज भी स्कूल में मौजूद था। उसने बताया कि जब आग लगी, तो बहन वॉशरूम में थी और दरवाजा अंदर से बंद था। उसे अपनी बहन तक जाने नहीं दिया गया और बाद में पता चला कि वही पीड़िता थी। शहबाज का आरोप है कि किसी ने उसकी बहन पर केरोसिन छिड़ककर जानबूझकर आग लगाई।
सेंट्रल एसपी दीक्षा ने घटना स्थल से मिले सबूतों की जानकारी दी। पुलिस को बाथरूम से एक बोतल मिली जिसमें आधा लीटर केरोसिन बचा था। फोरेंसिक टीम ने वहां से सबूत जुटाए हैं और बाथरूम को सील कर दिया गया है। बच्ची का इलाज पीएमसीएच में चल रहा था, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, यहां तक कि परिजनों द्वारा पहले छेड़खानी के लगाए गए आरोपों की भी पड़ताल की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, बच्ची पिछले 5 दिनों से स्कूल नहीं आई थी और जिस दिन यह हादसा हुआ, वह सीधे बाथरूम में चली गई। सीसीटीवी डीवीआर की भी जांच की जा रही है ताकि सही स्थिति स्पष्ट हो सके। फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह आत्महत्या है या साजिशन हत्या। लेकिन इस घटना ने इलाके में आक्रोश और भय दोनों पैदा कर दिए हैं, वहीं परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।