पटना न्यूज डेस्क: पटना में गुरुवार देर रात सीमेंट और छड़ व्यापारी उदय यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना नदी थाना क्षेत्र के मौजीपुर की है। उदय यादव अक्सर रात को देर से दुकान से लौटते थे। घर के पास घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह पटना-बख्तियारपुर सड़क जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया।
फतुहा सीडीपीओ निखिल कुमार के अनुसार, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एफएसएल की टीम भी जांच में जुटी है। पुलिस ने परिजनों को समझाकर जाम हटाने की कोशिश की है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।
गुरुवार को दिन में भी अपराधियों ने एक किराना दुकानदार राजकिशोर कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दुकान की सफाई के दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें गोली मारी। घायल राजकिशोर को फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पटना में लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत है।