पटना न्यूज डेस्क: दिल्ली से पटना पहुंचते ही एक बिल्डर के अपहरण की घटना ने सनसनी फैला दी। बिल्डर श्रीकांत कुमार जैसे ही पटना एयरपोर्ट से बाहर निकले, कुछ लोगों ने जबरन उन्हें गाड़ी में बैठा लिया और अगवा कर लिया। यह घटना शनिवार रात की है, और पुलिस को रविवार सुबह इसकी जानकारी मिली। अपहरण के पीछे 50 लाख रुपये के लेनदेन का विवाद सामने आया है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में पता चला कि श्रीकांत मूल रूप से नालंदा के हिलसा के रहने वाले हैं, लेकिन फिलहाल दिल्ली में रहते हैं और कंकड़बाग में भी उनका मकान है। वे किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में पटना आए थे, जहां अपहरणकर्ताओं ने पहले से योजना बनाकर उन्हें टारगेट किया। श्रीकांत को रविवार शाम कंकड़बाग से सुरक्षित बरामद कर लिया गया और इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि अपहरण श्रीकांत के भाई के साथ चल रहे पैसों के विवाद को लेकर किया गया था। अपहरणकर्ताओं ने श्रीकांत की पिटाई की और उनके भाई से फोन पर बात भी करवाई, ताकि दबाव बनाया जा सके। जैसे ही श्रीकांत के भाई को इस वारदात की जानकारी मिली, उन्होंने फौरन पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया।