पटना न्यूज डेस्क: पटना-गया रेलखंड पर शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब पोठही और नीमा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक से युवक और किशोरी का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। चंदन नगर के पास मिली इस वारदात की सूचना पर पुनपुन और केवड़ा ओपी पुलिस के साथ एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में शव की पहचान कर ली गई और शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे ऑनर किलिंग का मामला मानते हुए छानबीन शुरू कर दी। शवों पर चोट के कई निशान भी पाए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, मृतक युवक सुबोध कुमार उर्फ लोहा यादव के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज थे। छह दिन पहले उस पर और उसके दो दोस्तों पर पास के गांव की एक किशोरी को अगवा करने का आरोप लगा था। इसी बीच सोशल मीडिया पर सुबोध और लड़की की शादी की तस्वीर वायरल हुई, जिसके बाद किशोरी के परिजन नाराज हो गए। गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली कि ट्रैक पर शव पड़े हैं और शुक्रवार सुबह दोनों को बरामद किया गया।
जांच में यह बात सामने आई कि किशोरी को अगवा करने के बाद सुबोध ने उससे शादी की और दोनों पटना के रामकृष्णा नगर में रह रहे थे। लड़की के परिजन ने सुबोध के दोस्तों से पूछताछ की और उसके बाद सीधा रामकृष्णा नगर जा पहुंचे। आशंका जताई जा रही है कि दोनों की हत्या कर शवों को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। पुलिस का कहना है कि केवल ट्रेन से कटने पर ऐसे चोट के निशान संभव नहीं होते, इससे साफ है कि पिटाई के बाद हत्या की गई होगी।
इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया है। सिग्रामपुर के दो युवक अब भी लापता बताए जा रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मृतक सुबोध पर पहले से लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में केस दर्ज थे। रेलवे ट्रैक पर शव देख सबसे पहले गैंग मैन ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी, फिर जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच कई ट्रेनें शवों के ऊपर से गुजर चुकी थीं, जिससे शरीर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।