पटना न्यूज डेस्क: पटना में शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर एक युवक-युवती की बुरी तरह से हत्या के बाद उनकी बॉडी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। दोनों के शव कुल 6 टुकड़ों में बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार सिर, गर्दन और पैर अलग-अलग पाए गए। शुरुआती जांच में यह ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि रात में हत्या कर शवों को सुबह रेलवे ट्रैक पर फेंका गया।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम सुबोध कुमार (19) था और वह श्रीरामपुर गांव का रहने वाला था, जबकि युवती लवली कुमारी (16) छातीपुर गांव की निवासी थी। दोनों का गांव धनरूआ थाना क्षेत्र में आता है। शव पटना-गया रेल खंड के पोठाही हॉल्ट के पास से बरामद हुए। पुलिस के अनुसार दोनों 6 सितंबर को घर से भागे थे। लड़की के परिवार ने 7 सितंबर को थाने में उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें प्रेमी को भी आरोपी बनाया गया।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों 6 सितंबर से पटना के रामकृष्ण नगर में किराए के घर में रह रहे थे। 11 सितंबर को परिवार को उनके रहने के एड्रेस की जानकारी मिली, उसी रात हत्या कर शव ट्रैक पर फेंक दिए गए। पुलिस का कहना है कि यह मामला प्रेम संबंध से जुड़ा हुआ है। शवों पर हमले के निशान पाए गए हैं और ट्रेन की चपेट में आने से बॉडी टुकड़ों में बंट गई।
इस मामले में एफएसएल टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में ऑनर किलिंग की संभावना को ध्यान में रखा जा रहा है।