पटना न्यूज डेस्क: पटना में अपराधियों के हौसले एक बार फिर खुलेआम नजर आए, जब सचिवालय थाना के ठीक सामने देर रात लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। पिस्टल के दम पर बदमाशों ने साइकिल सवार युवक से मोबाइल छीन लिया और विरोध करने पर उसके सिर पर हथियार के बट से हमला कर दिया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
यह वारदात रात करीब एक बजे की है। पीड़ित युवक रौशन कुमार अपने दोस्त आयुष कुमार के साथ फ्रेजर रोड से काम खत्म कर साइकिल से घर लौट रहा था। जैसे ही वे सचिवालय थाना क्षेत्र के पास पहुंचे, बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। पिस्टल दिखाकर मोबाइल मांगा और फिर सिर पर वार कर फोन छीन लिया, जिससे रौशन घायल हो गया।
हमले के बाद भी रौशन ने हिम्मत नहीं हारी। वह शोर मचाते हुए बदमाशों के पीछे दौड़ा। आवाज सुनकर सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों ने भी बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान बदमाश बाइक घुमाकर भागने लगे, लेकिन रौशन ने अपनी साइकिल सड़क पर फेंक दी, जिससे उनकी बाइक उलझ गई और तीनों गिर पड़े।
हालांकि गिरने के बावजूद बदमाश यारपुर पुल की दिशा में भागने में कामयाब हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।