पटना न्यूज डेस्क: पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने टॉप 10 अपराधियों में शामिल दो बदमाशों को महाराष्ट्र के पुणे से धर दबोचा। ये दोनों वहां फरार होकर ट्रक ड्राइवर बनकर छिपे हुए थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम राजू कुमार और रितेश कुमार हैं, जिन पर हत्या, डकैती, लूट, छिनतई और आर्म्स एक्ट समेत 12 से ज्यादा केस दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक, ये दोनों इनामी अपराधी थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे। 2021 में राजू ने पुलिस से राइफल छीन ली थी और उस दौरान पुलिस टीम पर हमला भी किया गया था। इनके खिलाफ लगातार दबिश बनाई जा रही थी और टेक्निकल इनपुट के आधार पर पुणे से पकड़ा गया। फिलहाल इन्हें ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया गया है।
हाल ही में रानीतलाब थाना इलाके के जीतन छपरा नहर रोड पर हुई डकैती में भी दोनों का नाम सामने आया था। पिस्टल के बल पर लूट की इस वारदात के बाद ये फरार हो गए थे। अब पुलिस इनसे पुराने मामलों की भी तहकीकात करेगी और जिन मामलों में अब तक रिमांड नहीं हुई है, उसमें रिमांड ली जाएगी।
पश्चिमी SP भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अपराधियों की कैटेगरीवार लिस्ट बनाई जा रही है कि कौन किस लेवल का अपराधी है और फिलहाल क्या कर रहा है। इसी दबिश की वजह से ये दोनों अपने इलाके से भागकर बाहर छिपने को मजबूर हुए। अब पुलिस पूछताछ के जरिए इनके नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी है।