पटना न्यूज डेस्क: पटना में दिनदहाड़े एक बैंक के बाहर लूट का प्रयास उस समय नाकाम हो गया, जब कल्याण ज्वेलर्स के कर्मचारियों ने अपराधी का डटकर मुकाबला किया। घटना 11 अगस्त 2025 की है, जब अपराधी ने 18.5 लाख रुपये से भरा बैग छीनने की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसमें कर्मचारियों की बहादुरी साफ नजर आती है।
सुबह करीब 11:55 बजे, बैंक खुलने के बाद कल्याण ज्वेलर्स के दो कर्मचारी रुपये जमा कराने पहुंचे थे। जैसे ही वे बैंक की सीढ़ियां चढ़ रहे थे, एक अपराधी ने अचानक बैग पर हाथ डाल दिया। छीना-झपटी के दौरान अपराधी ने गोली चला दी, जो दीवार में जा लगी।
कर्मचारियों ने डरने की बजाय हिम्मत दिखाते हुए अपराधी की पिस्टल छीन ली। यह देखकर वह अपना हेलमेट वहीं छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अपराधी की तलाश की जा रही है।