पटना न्यूज डेस्क: हाल के दिनों में बिहार में साइबर अपराध के कई चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं, जहां बड़े अधिकारियों और पूर्व अधिकारियों के फेक सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर लोगों को ठगा गया। ताजा मामला पूर्व गृह सचिव जियालाल आर्य से जुड़ा है। साइबर अपराधियों ने उनके नाम पर फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर पटना के बुद्धा कॉलोनी इलाके के जलद नारायण नामक व्यक्ति से 1,31,000 रुपये की ठगी कर ली।
जलद नारायण को ठगने के बाद साइबर अपराधी ने उन्हें फोन पर बताया कि वह एक साइबर फ्रॉड है और जलद ठगे जा चुके हैं। इसके बाद अपराधी ने फोन काट दिया। ठगी का शिकार हुए जलद ने इस घटना की शिकायत साइबर थाना में दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि ठग ने जियालाल आर्य के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाकर उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया और अमेरिका में रह रहीं डॉक्टर राजकुमारी सिंह को मैसेज भेजा।
डॉक्टर राजकुमारी सिंह, जो इन दिनों अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में अपने बच्चों के पास रह रही हैं, ने जियालाल आर्य का मैसेज समझकर उनसे बातचीत शुरू की। ठग ने उनसे कहा कि उनके एक दोस्त फर्नीचर बेच रहे हैं, और व्हाट्सएप नंबर देने पर उनसे संपर्क किया जा सकता है। राजकुमारी ने अपने धर्म भाई जलद नारायण को इस बारे में बताया और उन्हें फर्नीचर खरीदने को कहा।
जलद नारायण ने ठग से संपर्क कर फर्नीचर खरीदने की प्रक्रिया शुरू की। ठग ने उन्हें झांसा देकर 1,31,000 रुपये ठग लिए। इस घटना के बाद साइबर अपराधियों की बढ़ती गतिविधियों ने सुरक्षा एजेंसियों और जनता को चिंता में डाल दिया है। मामले की जांच जारी है, और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।