पटना न्यूज डेस्क: पटना के कंकड़बाग इलाके के हनुमान नगर में चोरों ने सेवानिवृत्त आयुष निदेशक डॉ. जगन्नाथ त्रिपाठी के घर में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने आलमारी में रखे 20 लाख रुपये के गहने और दो लाख नकद लेकर फरार हो गए। चोरी उस वक्त हुई जब पूरा परिवार छठ पूजा का अर्घ्य देने छत पर गया था। चोरों ने महज 13 मिनट में घटना को अंजाम दिया और मौके से भाग निकले।
जानकारी के मुताबिक, डॉ. त्रिपाठी झारखंड में आयुष निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए थे और अब अपने परिवार के साथ हनुमान नगर स्थित साकेतपुरी रोड नंबर 1 में रहते हैं। सोमवार शाम करीब पांच बजे जब वे छत पर पूजा कर रहे थे, तभी चोरों ने दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया। पूजा खत्म कर जब परिवार नीचे लौटा, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और कमरे का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है।
आलमारी से चार सोने की चेन, चार कान के सेट, एक झुमका सेट, हीरे की अंगूठी, छह सोने की अंगूठियां, जिउतिया, दो सोने के बिस्कुट, तीन पायल और दो लाख रुपये नकद चोरी हो गए। चोरी की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पत्रकार नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
पास के सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक दिखे हैं जो पहली मंजिल की सीढ़ी से आते दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने पहचान छिपाने के लिए टोपी पहन रखी थी। फुटेज में वे एक बैग लेकर निकलते नजर आ रहे हैं, जिसमें चोरी का सामान होने की आशंका है। पुलिस का मानना है कि यह वारदात पूरी योजना बनाकर की गई थी और चोरों ने पहले से घर की रेकी कर रखी थी।