मुंबई, 15 जुलाई, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में एक सालों से बंद पड़े घर से रविवार को एक कंकाल बरामद हुआ, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। यह घर काफी समय से बंद था और मोहल्ले के लोग इसमें नहीं जाते थे। 14 जुलाई को जब एक लड़का क्रिकेट खेलते समय बॉल लेने के लिए इस मकान में गया तो उसने कमरे में कंकाल देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि कंकाल पेट के बल गिरा हुआ था और उसके आसपास कुछ बर्तन और एक पुराना नोकिया मोबाइल पड़ा था, जिसकी बैटरी खत्म हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में किसी संघर्ष या खून के निशान नहीं पाए गए। मोबाइल को सुधरवाने के बाद जब पुलिस ने उसका डाटा खंगाला तो उसमें 2015 की 84 मिस्ड कॉल्स दिखाई दीं। इसी मोबाइल के जरिए मृतक की पहचान हुई। जांच में सामने आया कि यह मकान मुनीर खान का है, जिनका बेटा अमीर अकेले इसी घर में रहता था। अमीर की मौत की किसी को जानकारी नहीं थी क्योंकि उसके बाकी भाई-बहन शहर के अन्य हिस्सों में रहते थे। मृतक के छोटे भाई शादाब ने कंकाल के पास मिली अंगूठी और कपड़ों से उसकी पहचान की। शादाब पास की दुकानों से किराया वसूलने का काम करता है।
घर की तलाशी में एक तकिए के नीचे से चलन से बाहर हो चुके पुराने नोट भी मिले, जिससे यह अनुमान लगाया गया कि अमीर की मौत 2016 की नोटबंदी से पहले ही हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष थी, वह अविवाहित था और मानसिक रूप से परेशान रहने वाला व्यक्ति था। घर से मिली हड्डियां इतनी पुरानी थीं कि वे टूटने लगी थीं। फॉरेंसिक विभाग की क्लूज टीम ने मौके पर पहुंचकर मानव अवशेषों के सैंपल लिए और आगे की पुष्टि के लिए उन्हें शवगृह भेज दिया गया है। पुलिस मामले की सभी कोणों से जांच कर रही है ताकि यह तय हो सके कि मौत स्वाभाविक थी या किसी कारणवश हुई थी।