मुंबई, 25 जुलाई, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। मुंबई और उसके आसपास के जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और समुद्र तटीय इलाकों में जाने से पूरी तरह परहेज करें। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों में रेड अलर्ट घोषित किया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा और पूर्व बर्धमान जिलों में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई। ओडिशा के गंधमर्दन पहाड़ियों में फंसे 17 पर्यटकों को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला है। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बारिश के कारण सड़क धंसने से एक बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 7 लोगों की जान चली गई। राज्य में अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 147 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 1387 करोड़ रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मछुआरों को 28 जुलाई तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है, क्योंकि इन क्षेत्रों में 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। सरकार ने बाढ़ के खतरों का पूर्वानुमान लगाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग शुरू कर दिया है। जल शक्ति मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय जल आयोग देशभर में मौजूद 350 बाढ़ फोरकास्ट स्टेशनों के जरिए AI आधारित पूर्वानुमान तैयार करता है। जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने कहा कि ये पूर्वानुमान स्मार्ट वाटर रिसोर्सेज मॉडलिंग ऑर्गनाइजेशन-सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तकनीक पर आधारित हैं, जिससे 24 घंटे पहले ही सटीक चेतावनी दी जा सकती है।