उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से एक दर्दनाक और रहस्यपूर्ण घटना सामने आई है। शादी के चंद घंटों बाद ही दूल्हा-दुल्हन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जिस घर में शादी की खुशियां गूंज रही थीं, वहीं कुछ ही घंटों में मातम पसर गया। यह घटना अयोध्या के शहादतगंज इलाके की है, जहां प्रदीप नामक युवक ने धूमधाम से शिवानी से शादी की थी। लेकिन रिसेप्शन से ठीक पहले घरवालों को ऐसी खबर मिली कि पूरे परिवार के होश उड़ गए।
शादी और स्वागत का उत्सव
प्रदीप की बारात 7 मार्च की शाम को डीलीसरैया से निकली थी। धूमधाम से फेरे हुए और 8 मार्च की सुबह दुल्हन की विदाई करवाई गई। दोपहर में दूल्हा-दुल्हन अपने घर शहादतगंज लौट आए। घर में दुल्हन के स्वागत का भव्य कार्यक्रम हुआ। पूजा-पाठ से लेकर गीत-संगीत तक, पूरे मोहल्ले की महिलाएं जश्न में शरीक थीं। रात करीब 11 बजे सब सो गए और प्रदीप पहली बार अपनी दुल्हन के साथ कमरे में गया। उसके बाद कमरे का दरवाजा बंद हो गया।
सुबह नहीं खुला दरवाजा, टूटा सन्नाटा
रविवार 9 मार्च की सुबह हुई। रिसेप्शन की तैयारियां जोरों पर थीं। लेकिन सुबह 7 बजे तक प्रदीप और शिवानी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला। बहनों ने आवाज दी, मां ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। आशंका बढ़ती गई। आखिरकार घरवालों ने दरवाजा तोड़ा। जो दृश्य सामने था, वह किसी भयावह सपने से कम नहीं था। शिवानी मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी थी और प्रदीप की लाश पंखे से झूल रही थी।
24 घंटे में खुशी से मातम तक का सफर
जिस दिन प्रदीप और शिवानी का रिसेप्शन था, उसी सुबह उनकी अर्थी उठ गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामले को और चौंकाने वाला बना दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, शिवानी की मौत गला दबाने से हुई थी, जबकि प्रदीप की मौत आत्महत्या (फांसी लगाने) से। कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी, जिससे पुलिस शुरुआती जांच में इसे हत्या और आत्महत्या का केस मान रही है।
आखिर क्यों हुआ ऐसा?
दोनों परिवारों के मुताबिक, प्रदीप और शिवानी शादी से बेहद खुश थे। शादी से पहले दोनों करीब एक साल से बातचीत में थे। शादी के दौरान भी दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। ऐसे में महज 24 घंटे में दोनों की मौत ने सभी को हैरान कर दिया है। पुलिस ने मोबाइल कॉल रिकॉर्ड्स, चैट्स और पारिवारिक रिश्तों की गहन जांच शुरू कर दी है। साथ ही उन सभी पहलुओं पर काम किया जा रहा है, जिससे सच तक पहुंचा जा सके।
कई सवाल अब भी बाकी...
फिलहाल पुलिस के सामने कई सवाल हैं। क्या यह आत्महत्या थी? क्या प्रदीप ने गुस्से में आकर शिवानी की हत्या कर दी? या फिर किसी बाहरी व्यक्ति की इस मौत में भूमिका है? दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण बाहरी दखल के सबूत नहीं मिल पाए हैं, लेकिन जांच जारी है। इस दर्दनाक हादसे ने अयोध्या में हड़कंप मचा दिया है। पूरे इलाके में शोक और हैरानी का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सच सामने आ जाएगा।