मुंबई, 10 मई, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। भारत और पाकिस्तान के बीच शाम 5 बजे सीजफायर लागू किया गया, लेकिन पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में मिलिट्री यूनिट पर आतंकी हमले की खबर है। हालांकि सेना ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है। जम्मू के पास मौजूद इस आर्मी बेस में 166 फील्ड रेजिमेंट यूनिट का बेस है। यहां कितने आतंकियों ने हमला किया और कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी नहीं आई है। पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर में फायरिंग की जा रही है। राजौरी में शेलिंग (तोप और मोर्टार) की गई। उधमपुर में ड्रोन से हमला हुआ। फायरिंग के बाद से जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात के बॉर्डर वाले जिलों में ब्लैकआउट कर दिया गया है।
दरअसल, 22 अप्रैल से 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी में 4 जवान शहीद हो चुके हैं। वहीं, 17 नागरिकों की भी मौत हो चुकी है और 60 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनके अलावा राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (ADDC) डॉ. राज कुमार थापा भी पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर वाले जिलों में ब्लैकआउट रद्द कर दिया था। लेकिन, पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में फायरिंग के बाद फिर से ब्लैकआउट कर दिया गया है। बॉर्डर वाले जिलों की बिजली काट दी गई है। लोगों को घर से न निकलने की एडवाइजरी जारी की गई है।