पटना न्यूज डेस्क: सोना-चांदी के दाम इन दिनों ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच चुके हैं। 24 कैरेट सोना जहां 1,06,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, वहीं चांदी 1,24,000 रुपये प्रति किलो के भाव पर है। जीएसटी जोड़ने के बाद ये दाम और भी बढ़ जाते हैं। पिछले दो दिनों से भाव में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन गिरावट भी नहीं आई है। ऐसे में लोग सोच में हैं कि त्योहारों के दौरान खरीदारी करें या नहीं।
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार का कहना है कि मौजूदा ट्रेंड को देखकर कीमतों का पूर्वानुमान लगाना बेहद मुश्किल है। अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रेड वॉर खत्म नहीं होती है तो सोना-चांदी और महंगे हो सकते हैं। उनका मानना है कि जिन्होंने इन धातुओं में निवेश किया है, उन्हें हमेशा फायदा हुआ है और आगे भी फायदा ही मिलेगा।
पटना बाजार में 22 कैरेट सोना 98,550 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। वहीं, चांदी के हॉलमार्क आभूषण 122 रुपये प्रति ग्राम और बिना हॉलमार्क वाले आभूषण 117 रुपये प्रति ग्राम पर मिल रहे हैं। एक्सचेंज रेट की बात करें तो 22 कैरेट के पुराने आभूषण 95,550 रुपये और 18 कैरेट वाले 78,100 रुपये में बदले जा रहे हैं।
त्योहारी सीजन करीब आते ही ग्राहकों की खरीदारी की उत्सुकता बढ़ रही है, लेकिन ऊंचे दाम उनके फैसलों को प्रभावित कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल सोना-चांदी निवेश के लिहाज से अब भी सुरक्षित विकल्प हैं। हालांकि, आम खरीदारों को बजट को ध्यान में रखते हुए फैसला करना होगा।