पटना न्यूज डेस्क: पटना एयरपोर्ट पर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान लगातार हलचल देखने को मिली। पिछले एक महीने से सामान्य यात्रियों के साथ-साथ चुनाव प्रचार में लगे नेता-अभिनेता भी एयरपोर्ट आते-जाते रहे। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के अनुसार, आचार संहिता लागू होने के बाद से कुल 478 वीवीआइपी आवागमन का सफल प्रबंधन किया गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दर्जनों केंद्रीय मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, सांसद और अन्य उच्च सुरक्षा वाले व्यक्तित्व शामिल हैं।
इस अवधि में बिहार चुनाव के प्रचार के लिए 24 हेलीकॉप्टरों ने उड़ान भरी। सभी वीवीआइपी और चार्टर्ड उड़ानों के लिए CISF ने सुरक्षा-एस्कॉर्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की। एयरपोर्ट पर वीवीआइपी और सामान्य यात्रियों के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए ताकि किसी तरह की असुविधा न हो। आगमन और प्रस्थान क्षेत्रों में बफर जोन बनाए गए और अतिरिक्त ट्रॉलियों का इस्तेमाल किया गया।
साथ ही यात्रियों को वैकल्पिक द्वारों से जाने की सलाह दी गई और दो समर्पित टीमें आगमन एवं प्रस्थान के लिए गठित की गईं। विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए CISF की 190 कंपनियां और 128 अधिकारी तैनात किए गए हैं।
चुनाव प्रचार के लिए यूपी, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री, डिप्टी मुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद बिहार पहुंचे। हेलीकॉप्टरों के आवाजाही से पटना एयरपोर्ट और राज्य के अलग-अलग इलाकों में गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई देती रही।