पटना न्यूज डेस्क: चुनाव नजदीक आते ही बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 मार्च को पटना दौरे पर आ रहे हैं। वे शाम में राजधानी पहुंचकर बीजेपी की प्रदेश कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि शाह के दौरे को लेकर बिहार बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
शाह 30 मार्च को पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे गोपालगंज में एक रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे पार्टी के सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे और चुनावी रणनीति को मजबूत करने पर जोर देंगे। गोपालगंज से लौटकर शाह शाम में दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी अप्रैल में बिहार दौरा संभावित है। हालांकि, अब तक उनकी यात्रा की तारीख तय नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास कर सकते हैं। शाह और मोदी के इन दौरों को लेकर बिहार की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है।