पटना न्यूज डेस्क: पटना के मनेर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान लोदीपुर गंगा टोला निवासी पिंटू राय की 30 वर्षीय पत्नी रीना देवी के रूप में हुई है। रीना के गले पर गहरे काले निशान मिले हैं, जिससे परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रस्सी से गला घोंटकर मार डाला। घटना के बाद पति समेत ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो गए, जिससे शक और गहरा हो गया। पुलिस ने मौके से सात जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है।
रीना के पिता कलफ राय का कहना है कि घटना के दिन सुबह उनकी बेटी से बातचीत हुई थी। उसने बताया था कि घर में खाने-पीने की दिक्कत हो रही है और ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे हैं। पिता ने उसे दिलासा दिया था कि वे राशन लेकर आ रहे हैं, लेकिन दोपहर में उन्हें बेटी की मौत की सूचना मिली। बड़ी बहन सुनरमा देवी के मुताबिक, जब वह मौके पर पहुंची, तो ससुराल वाले रीना के शव को बोलेरो में लेकर जा रहे थे, लेकिन उसे देखते ही भाग खड़े हुए। बहन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही रीना को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और पहले भी कई बार उसे मारा-पीटा गया था, लेकिन हर बार मामला समझौते में सुलझा दिया जाता था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है। मनेर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह हत्या थी या आत्महत्या। उन्होंने बताया कि मृतका के मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रीना के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो मां को खोकर बेसहारा हो गए हैं।