ताजा खबर

5 ऑटोबिओग्राफिज़ जो आपको जरूर पढ़नी चाहिए

कई बार कुछ कहानियाँ ऐसी होती है जिन्हे लोगों तक पहुँचाना जरुरी होता है। शुक्र है कुछ लोगों का जिन्होंने अपनी ज़िन्दगी के हर सबक को किताब के रूप में लोगों तक पहुंचाया है। कुछ ऑटोबिओग्राफिज़ इतनी पावरफुल होती है की वह पढ़ने वाली की ज़िन्दगी बदल देती है /आज हम आपके लिए लेकर आये है 5 ऐसी ऑटोबिओग्राफिज़ जिन्हे आपको जरूर पढ़ना चाहिए %3A
 
1. द डायरी ऑफ़ अ यंग गर्ल %3A ऐनी फ्रैंक 
विश्व युद्ध 2 के दौरान ऐनी फ्रैंक को अपने 13वे जन्मदिन पर एक डायरी मिली थी। उसे नहीं पता था की उसके अगले दो साल अपने परिवार के साथ छुपते छुपाते निकलेंगे। ऐसे में उन दोनों सालो में उसने उस डायरी में अपनी ज़िन्दगी की कहानी लिखी। यह डायरी डच में लिखी गयी थी जिसे बाद में अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया गया /
 
2. द ऑटोबायोग्राफी ऑफ़ बेंजामिन फ्रेंक्लिन %3A बेंजामिन फ्रेंक्लिन 
1771 से 1790 तक लिखी गयी यह किताब अमेरिका के फौन्डिंग फादर की कहानी है। यह ऑटोबायोग्राफी आपको बताएगी की कैसे अमेरिका के एक लोअर मिडिल क्लास का इंसान दुनिया भर में सबसे चाहिता इंसान कैसे बना। उनके सफर ने बताया कैसे मेहनत से हर काम  मुमकिन होता है। 
 
3. लॉन्ग वॉक टू फ्रीडम %3A नेल्सन मंडेला 
नेल्सन मंडेला की ऑटोबायोग्राफी में हर वह एलिमेंट है जो  ज़िन्दगी के बारे में जानना चाहते हो। उनके बचपन से लेकर उनके एक फ्रीडम फाइटर बनने तक और 27 साल जेल में बिताने तक हर सफर इस किताब में लिखा गया है। कैसे उन्होंने साउथ अफ्रीका को डेमोक्रेटिक बनाया सब इस किताब में बयान है। 
 
4. द स्टोरी ऑफ़ माय एक्सपेरिमेंट्स विद ट्रूथ %3A महात्मा गाँधी 
 महात्मा गाँधी की ऑटोबायोग्राफी में उनकी ज़िन्दगी के मोरल और स्पिरिचुअल साइड के बारे में लिखा गया है। यह किताब भारत के इतिहास के पन्नो से भरी है। इसमें गाँधी की ज़िन्दगी ,उनके पोलिटिकल और हिस्टोरिकल किस्से सब बताये गए है और उनकी लाइफ को लेकर पर्सनल फिलॉसपफी भी इसमें बताई गयी है। 
 
5. ओपन %3A एन ऑटोबायोग्राफी बाय आंद्रे अगासी 
1990 और मिड 2000 में आंद्रे अगासी ने टेनिस कोर्ट को अपने चार्म और फैशन के साथ साथ अपने टैलेंट से रूल किया था। इस किताब में उन्होंने अपनी ज़िन्दगी के बारे में काफी कुछ लिखा है ,.कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में कंफेस्स किया है और अपनी लव लाइफ भी बताई है। साथ साथ उन्होंने इस गेम के लिए अपनी नफरत भी इस किताब में लिखी है। 

Posted On:Wednesday, April 21, 2021


पटना और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. Patnavocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.