विश्व चैंपियन विराट कोहली को लेकर बड़ा दावा
Source:
4 जुलाई को मुंबई में हुई विक्ट्री परेड के बाद कोहली देर रात लंदन के लिए रवाना हो गए थे, जहां उनकी पत्नी अनुष्का दोनों बच्चों के साथ रह रही हैं.
Source:
इसके बाद अब सोशल मीडिया पर अचानक एक चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है कि संन्यास के बाद जल्द ही कोहली और अनुष्का भारत छोड़कर लंदन में ही बस जाएंगे.
Source:
सवाल ये है कि क्या ऐसा होने वाला है? ये खबर कहां से आई और इसकी सच्चाई क्या है? तो बात ऐसी है कि फिलहाल इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
Source:
असल में Reddit.com पर एक यूजर ने अपना अनुमान जताते हुए लिखा था कि क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास के बाद कोहली और अनुष्का हमेशा के लिए लंदन में बस जाएंगे.
Source:
यानी ये सिर्फ एक यूजर का अंदाजा है और अनुष्का-विराट की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. वैसे फरवरी में ही उनके बेटे अकाय का जन्म लंदन में ही हुआ था.
Source:
तब से ही विराट-अनुष्का परिवार के साथ वहां काफी वक्त बिता रहे हैं. वैसे कोहली पहले भी बोल चुके हैं कि लंदन में रहना उन्हें पसंद है क्योंकि यहां वो आम लोगों की तरह रह सकते हैं.
Source:
Thanks For Reading!
गठिया के मरीजों को नहीं खानी चाहिए ये दालें, जानें- यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण और कारण
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/health/गठिया-के-मरीजों-को-नहीं-खानी-चाहिए-ये-दालें -जानें-यूरिक-एसिड-बढ़ने-के-लक्षण-और-कारण/1078