प्लास्टिक की करंसी जारी करने वाला पहला देश कौन सा?
Source:
दुनिया में एक देश ऐसा भी रहा जिसने सबसे पहले प्लास्टिक की करंसी जारी करके कई देशों को चौंका दिया था. इसे पॉलिमर करंसी भी कहते हैं.
Source:
ऑस्ट्रेलिया ही वो देश है जिसने सबसे पहले 1988 में प्लास्टिक की करंसी जारी की थी. इस करंसी को रॉयल बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया था.
Source:
10 डाॅलर के उस प्लास्टिक के नोट पर ऑस्ट्रेलिया के 200 साल के उत्सव की झलक थी. इसे जारी करने की कई वजह बताई गईं.
Source:
दावा किया गया कि प्लास्टिक के नोट ज्यादा टिकाऊ होते हैं. ये साफ-सुथरे रहते हैं और इन्हें नकली बनाना मुश्किल होता है.
Source:
कागज के नोटों के मुकाबले इनका जीवनकाल 2.5 से 4 गुना तक ज्यादा होता है. इसके बाद कई देशों ने प्लास्टिक की करंसी जारी की.
Source:
ऑस्ट्रेलिया के बाद कनाडा, यूके, नाइजीरिया, वियतनाम और रोमानिया जैसे देशों ने भी पॉलिमर करंसी बनाई और जारी की.
Source:
Thanks For Reading!
लाल रंग के इस फूल से प्रसन्न होती हैं लक्ष्मी जी ...
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/dharma/लाल-रंग-के-इस-फूल-से-प्रसन्न-होती-हैं-लक्ष्मी-जी/4128