भाई की उन्नति के लिए रक्षा बंधन पर करें ये काम

Source:

बेलपत्र भाई की उन्नति के शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं। इसके अलावा एक कपड़े पर लिखकर पीले चंदन से भाई का नाम शिवलिंग के सामने रख दें।

Source:

सबसे पहले इस दिन हनुमान जी को राखी बांधे। फिर उसी राखी को अपने भाई को बांधें। इससे भाई की तरक्की की राहों में आ रही बाधाएं दूर होंगी।

Source:

रक्षा बंधन के दिन फिटकरी को 7 बार भाई के ऊपर से उतारें। इसे चौहराहें पर फेंक दें। ऐसा करने से नजर उतर जाएगी।

Source:

इस दिन अगर भाई बहन एक साथ गणेश जी की पूजा करते हैं, तो भाई के जीवन में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी।

Source:

रक्षा बंधन में भाई को बहन मीठा खिलाती है। लेकिन मीठा खिलाने से पहले इसका छोटा सा हिस्सा काले कुत्ते को खिलाना चाहिए। इससे भाई का राहू मजबूत होगा।

Source:

इस दिन एक लाल कपड़े में पांच सुपारी लें। इसपर अक्षत और रोली लगाकर तिजोरी में रखें। इसे भाई का प्रतीक मानना चाहिए। आप भी अपने भाई की उन्नति के लिए रक्षा बंधन पर ये जरूर करें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें।

Source:

Thanks For Reading!

T20 World Cup में IND vs ENG के बीच हुए इतने रोमांचक मुकाबले, टक्कर का रहा मामला; भारत ने कुटाई भी की और मुंह की भी खाई

Find Out More